जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के दाखिले के लिए परीक्षा 18 जनवरी को होगी

37

दफ़्तर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर

गुरदासपुर, 13 जनवरी 2025: Aj Di Awaaj

– जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी 2025 को ज़िला गुरदासपुर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि एडमिट कार्ड एंट्रेंस टेस्ट के लिए विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर या ब्लॉक प्राइमरी ऑफिसर धारीवाल, दीनानगर-1, दीनानगर-2, गुरदासपुर-1, गुरदासपुर-2, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूड़ियां और श्री हरगोबिंदपुर साहिब के दफ़्तर से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के हेल्प डेस्क के नंबर 88725-00127 और 74192-20048 पर संपर्क किया जा सकता है।