“चुनाव क्विज़-2025“ के लिए पंजीकरण 17 जनवरी तक करवाया जाए – ज़िला चुनाव अधिकारी

67
दफ़्तर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर
डिप्टी कमिश्नर ने स्कूलों, कॉलेजों के छात्रों से इस क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की

गुरदासपुर, 13 जनवरी 2025: Aj Di Awaaj

– भारतीय लोकतंत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की हिदायतों के तहत 19 जनवरी को ज़िला स्तरीय ऑनलाइन और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “चुनाव क्विज़-2025“ के तहत ऑफ़लाइन प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी- कम-डिप्टी कमिश्नर श्री उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी तक वेबसाइट  https://punjab.indiastatquiz.com पर करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ज़िला स्तर का ऑनलाइन चुनाव क्विज़ प्रतियोगिता 19 जनवरी को ऑनलाइन होगी जबकि प्रदेश स्तर का ऑफ़लाइन प्रतियोगिता 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में होगी। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के समय प्रत्येक आवेदक को सबूत के रूप में अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या स्कूल/कॉलेज का आईडी कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा। उन्होंने ज़िले के स्कूलों/कॉलेजों के छात्रों से अपील की है कि बढ़-चढ़कर इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लें। उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

ज़िला चुनाव अधिकारी श्री उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तहत ज़िला स्तर के विजेता की पहचान की जाएगी और फाइनल ऑफ़लाइन प्रतियोगिता 23 जिलों के विजेताओं के बीच 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पहला इनाम विंडो लैपटॉप, दूसरा इनाम एंड्राइड टैबलेट और तीसरा इनाम स्मार्ट घड़ी देकर मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लुधियाना में सम्मानित किया जाएगा।