लुधियाना: पंजाब में हैंड ग्रेनेड हमले भारी चिंता का विषय सरकार तुरंत दोषियों को पकड़े। यह अपील पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब से करते हुए कहा कि गत कुछ मास से अभी तक पुलिस स्टेशनों सहित व अन्य 9 स्थानों पर धमाके होने से राज्य में भय का माहौल बना है। मेहता ने कहा कि हैंड ग्रेनेड हमलो की आतंकी संगठन द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाबजूद दोषियों का पकड़े ना जाना राज्य की ख़ुफ़िया पुलिस की विफलता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा अगर समय रहते हैंड ग्रेनेडड हमलावरों को पकड़ा ना गया तो राज्य में असमाजिक तत्त पुनः सिर उठा सकते है। मेहता ने राज्य में विदेशी फंड आने की सक्रियता से जाँच करवाने तथा विदेशों में बैठे आतंकी सागठनों से तालमेल रखने वालों को भी कानून की घंटी पहनाने की सरकार से अपील की। उन्होंने राज्य में फैल चुके गैंगस्टर को भी कड़ाई से कुचलने की वकालत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पकड़े जाने वाले गैंगस्टरों के पास से हथियार मिल रहे है उससे स्पष्ट है कि पंजाब में भी बिहार की तरह नाजायज हथियारों का इस्तेमाल जोरो पर है जोर राज्य में क़ायम अमन शांति को किसी भी समय खतरा पहुँचा सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था को ठीक रखने के लिए पुलिस व्यवस्था को राजनीति से मुक्त रख कर कर्मठ व ईमानदार पुलिस अधिकारियों के हाथ व्यवस्था दी जाए।
