अपनी जीत के लिए सदा परमात्मा और क्षेत्र वासियों का धन्यवादी रहूंगा – विधायक रंधावा

40
  • दफ्तर जिला लोक संपर्क अधिकारी, गुरदासपुर
  • विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने अपनी जीत के लिए परमात्मा का शुक्रिया अदा किया 
  •  डेरा बाबा नानक क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
  • क्षेत्र वासियों को नए साल की मुबारकबाद भी दी

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), 01 जनवरी () – डेरा बाबा नानक के विधायक स गुरदीप सिंह रंधावा ने आज गुरुद्वारा बाबा श्री चंद, टाहली साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब करवा के परमात्मा के आगे अपनी जीत का धन्यवाद किया। इस मौके पर भाई मनजिंदर सिंह, हजूरी रागी, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, डेरा बाबा नानक के कीर्तनी जत्थे द्वारा कीर्तन करके परमात्मा का गुणगान किया।

डेरा बाबा नानक के चुनावों में हुई जीत के लिए परमात्मा का धन्यवाद करते हुए विधायक स गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि वह गुरु साहिब के कोटि-कोटि शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने अपनी कृप्या स्वरूप इस दास को डेरा बाबा नानक की पवित्र धरती की सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिब और क्षेत्र की संपूर्ण जनता के हमेशा ऋणी और धन्यवादी रहेंगे।

विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि डेरा बाबा नानक की पवित्र धरती जगत गुरु श्री गुरु नानक साहिब की पवित्र चरण स्पर्श प्राप्त धरती है और डेरा बाबा नानक क्षेत्र में हर धर्म, वर्ग के लोग आपस में मिलजुल के रहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से यह सरहदी क्षेत्र बहुत पीछे रह गया था और अब गुरु साहिब के आशीर्वाद से वह पंजाब विधान सभा में अपने क्षेत्र के मुद्दे पूरे जोश और तथ्यों के साथ उठाकर क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई में डेरा बाबा नानक के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगे।

इस मौके पर विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा ने क्षेत्र डेरा बाबा नानक के समस्त वासियों को नए साल की मुबारकबाद दी और अरदास की कि नववर्ष सभी के लिए खुशियों, खुशहाल जीवन और तरक्की लेकर आए।

इस मौके पर जिला योजना समिति गुरदासपुर के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के प्रदेश जनरल सचिव एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां, पंचायत समिति के चेयरमैन स बलबीर सिंह पन्नू, हरप्रीत सिंह विरक दिल्ली, बाबा बुद्ध सिंह निक्के घूमण, जत्थेदार अमरीक सिंह शाहपुर, जग्गा मजीठिया, भाई सुखविंदर सिंह अगवान, चेयरमैन बलविंदर सिंह हरूवाल, परविंदर सिंह घणिया, पूर्व सरपंच जसबीर सिंह काहलों वडाला बंगर, परमिंदर सिंह रंधावा, मनजोत सिंह रंधावा, मनरूप सिंह रंधावा, हैप्पी भुल्लर, मिंटा रंधावा फतेहगढ़ चूडियां, बलबीर सिंह टिंकू खडूर साहिब, रघबीर सिंह खैहरा खडूर साहिब, कश्मीर सिंह वाहला पूर्व जिला प्रधान, जे.ई. जसबीर सिंह वडाला बांगर के अलावा बड़ी संख्या में डेरा बाबा नानक क्षेत्र की जनता और आम आदमी पार्टी के नेता एवं वॉलंटियर मौजूद थे।