पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली लाश हिमाचल की निशा की है. मोहाली के प्रेमी पुलिस कर्मी युवराज पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. निशा एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी.
चंडीगढ़/मंडी.
24 january 2025: Aj Di Awaaj
पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली लाश की पहचान हो गई है. लाश हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की युवती की है. 22 साल की युवती के प्रेमी पर कत्ल का केस दर्ज किया गया है. इससे पहले, बुधवार को युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटोस शेयर की गई थी. निशा के मर्डर का केस में 33 साल के आरोपी पंजाब के पुलिसकर्मी युवराज सिंह को डिटेन किया गया है. उधर, मंडी में गुरुवार दोपहर को युवती निशा सोनी का जोगिंद्रनगर में उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां पर निशा की बहन ने आरोपी पर बड़े आरोप लगाए.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोंगिद्रनगर की पंचायत मसौली़ के सेरू गांव की निशा 3 साल से चंडीगढ में रहती थी. वह एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर ही थी. बीते सप्ताह वह अपने घर जोगिद्रनगर आई हुई थी. यहां से फिर सोमवार को निशा घर से चंडीगढ़ से रवाना हुई. चंडीगढ़ में वह पीजी से अपने दोस्त के साथ निकला और इस दौरान बाद में उसका फोन बंद हो गया. मंगलवार को निशा डेडबॉडी अर्धनग्न अवस्था में नंगल नहर से मिली. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था और बुधवार को युवती की पहचान के बाद परिजनों को बुलाया गया और बेटी का शव सौंप दिया गया. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि नंगल पुलिस की ओर से जोगिंद्रनगर थाना की टीम को युवती की मौत की सूचना मिली है.
